देवल, ब्यूरो चीफ, मिर्जापुर।नगर के बीएलजे इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड पर गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा में ये आकर्षण का केंद्र बने रहे हैं।हाथों में गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करो लिखा हुआ तख्ती लिए तौकीर अहमद ने 'बटोगे तो कटोगे एक रहोगे तो सेफ रहोगे' के साथ बाकायदा अभी तो चाय वाला 2029 में गाय वाला लिखकर चर्चा के केंद्र बिंदु में रहे हैं। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर के साथ उनके लिखे हुए यह बोल जनसभा में आने वाले लोगों के लिए न केवल आकर्षण का केंद्र रहा है, बल्कि वह लोगों के लिए किसी सेल्फी पॉइंट से कम नहीं रहे हैं।
मिर्जापुर जिले के नारायनपुर विकासखंड क्षेत्र के रहने वाले तौकीर अपने बेबाक बोल और योगी समर्थन को लेकर सुर्खियों के साथ-साथ बहिष्कार और प्रताड़ना का भी दंश झेलते हुए आए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहे हुए बोल 'बटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे' को एक मुस्लिम नेता ने अपना पूरा समर्थन देते हुए राजनीतिक गलियारे में सनसनी फैला दी है। 'गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करो' की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लिए ये शख्स तौकीर अहमद हैं।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत के ये सहसंयोजक भी हैं।