रौनापार, आजमगढ़ । दिनांक 04.02.2025 को वादी अनुपम जायसवाल थानाध्यक्ष थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा अनुमोदित शुदा गैगंचार्ट दाखिल किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 69/25 धारा 2(ख)(I), 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट बनाम 1. कमरुन निशा पत्नी स्व0लाला निवासी जलालाबाद, थाना-दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर 2. नेशा पत्नी ईदू निवासी नायकडीह थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर 3. तराना पत्नी एकबाल उर्फ इकबाल निवासी नायकडीह, थाना-दुल्लहपुर, जनपद- गाजीपुर 4. हसीबुन निशा पत्नी सन्ने अहमद निवासी खतीबपुर, थाना सादियाबाद, जनपद- गाजीपुर 5. सहामा उर्फ सहाना पत्नी सिपाही निवासी जलालाबाद, थाना-दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर 6.हसरूननिशा उर्फ हजरून निशा पत्नी मुस्लिम निवासी जलालाबाद, थाना-दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर 7. सूरज पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी ढेकवारा थाना कोपागंज जनपद मऊ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
दिनांक 05.03.2025 को उ0नि0 विवेक कुमार सिंह चौकी प्रभारी महुला मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित गैंगेस्टर एक्ट का अभियुक्त सूरज पुत्र स्व0 राधेश्याम निवासी ढेकवारा थाना कोपागंज जनपद मऊ उम्र 24 वर्ष को बीबीपुर पुल के पास से करीब 01.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 72/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष रौनापार अनुपम जायसवाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 03 अभियुक्ता 1.सहामा उर्फ सहाना पत्नी सिपाही निवासी ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 51वर्ष 2. हसीबुन निशा पत्नी सन्ने अहमद निवासी ग्राम खतीबपुर थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 30 वर्ष 3. हसरूननिशा उर्फ हजरूननिशा पत्नी मुस्लिम निवासी ग्राम जलालाबाद थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 47 वर्ष को भीमबर से समय करीब 09.10 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्ता का चालान माननीय न्यायालय किया गया।