चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे थे। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ बोल उठा था। कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे। यह उनके वनडे करियर का 51वां वनडे शतक था। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। अब उन्हें इस प्रदर्शन का इनाम मिला है। आईसीसी वनडे रैंकिंग में कोहली ने छलांग लगाई है।
कोहली ने लगाई लंबी छलांग
भारत के सुपरस्टार विराट कोहली आईसीसी मेंस खिलाड़ी रैंकिंग के लेटेस्ट अपडेट के बाद वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पांच में वापस आ गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। विराट कोहली को पहले छठे नंबर पर हैं। टॉप-5 में भारत के 3 प्लेयर हैं।
शुभमन गिल टॉप पर बरकरार हैं। वहीं तीसरे पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और 5वें पर विराट कोहली हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद भी बाबर आजम दूसरे पायदान पर हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन चौथे नंबर पर हैं।
मेंस ODI वनडे रैंकिंग
शुभमन गिल: 817 रेटिंग
बाबर आजम: 770 रेटिंग
रोहित शर्मा: 757 रेटिंग
हेनरिक क्लासेन: 749 रेटिंग
विराट कोहली: 743 रेटिंग
डेरेल मिचेल: 717 रेटिंग
हैरी टेक्टर: 713 रेटिंग
चरिथ असलंका: 694 रेटिंग
श्रेयस अय्यर: 679 रेटिंग
शाई होप: 672 रेटिंग
मेंस वनडे गेंदबाजी रैकिंग
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 1 पायदार की छलांग लगाई है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी 2 पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी एडम जैम्पा 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। प्रोटियाज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 16वें और कीवी माइकल ब्रेसवेल 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मेंस ODI बॉलिंग रैंकिंग
महेश तीक्षणा: 680 रेटिंग
राशिद खान: 658 रेटिंग
कुलदीप यादव: 656 रेटिंग
केसव महाराज: 641 रेटिंग
बर्नार्ड शोल्ट्ज: 641 रेटिंग