भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से हर्षित राणा को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। हर्षित के साथ यशस्वी ने भी वनडे डेब्यू किया।
मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। ओपनर फिल सॉल्ट ने बेन डकेट के साथ मिलकर शुरुआती तीसरे ओवर में बल्ले से रन बटोरे। उन्होंने हर्षित की खूब धुनाई की। फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने मिलकर 26 रन कूट दिए। इसके बाद राणा ने इस धुनाई का बदला लिया। उन्होंने पारी के 10वें ओवर में दो बड़े विकेट लिए और बेन डकेट और हैरी ब्रूक को चलता किया।
Harshit Rana ने डेब्यू मैच को बनाया यादगार, एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर मचाई तबाही
दरअसल, इंग्लैंड टीम के फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने पारी के छठे ओवर में हर्षित राणा (Harshit Rana) की खूब पिटाई की। इस ओवर में फिल ने 26 रन बटोरे। छठे ओवर की पहली गेंद पर फिल सॉल्ट ने छक्का लगाया, दूसरी गेंद पर चौका, फिर तीसरी गेंद पर सिक्स, चौथी गेंद पर चौका और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया।