डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति की शपथ लेते ही कहा था कि अमेरिकी में बस दो ही जेंडर (पुरुष, महिला) होंगे। ट्रंप ने इशारों-इशारों में बता दिया था कि अमेरिका में रहने वाले ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी समुदाय की मुश्किलें बढ़ने वाली है। वहीं, अब ट्रंप ने ट्रांसजेंडर को एक बड़ा झटका दिया है।
लड़कियों की खेलों में भाग नहीं लेंगी ट्रांसजेंडर
द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को ट्रांसजेंडर एथलीटों को लड़कियों और महिलाओं के खेलों में भाग लेने से रोकने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया, जब तक कि उन्हें जन्म के समय महिला का नाम नहीं दिया गया हो।