देवल संवादाता,वाराणसी,मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर कमिश्नरी सभागार में बैठक हुई। उन्होंने विभिन्न अखाड़ों के साधुओं की ओर से निकाले जाने वाले जुलूस के आयोजन को लेकर आवश्यक प्रबंध, जुलूस की टाइमिंग एवं रूट के सापेक्ष आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग अभियान चलाकर खाद्य पदार्थों की जांच करें। हाइजीन का पूरा ध्यान रखा जाए। पीडब्ल्यूडी को पर्याप्त मजबूत बैरिकेडिंग का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर और पुलिस आयुक्त ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर, सारंगनाथ मंदिर सहित जनपद में स्थित समस्त प्रमुख शिव मंदिरों में विशेष साफ-सफाई, ड्रेनेज, सीवर की साफ सफाई पूर्व से ही कराएं। मार्कंडेय महादेव मंदिर में साफ सफाई सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर क्षेत्र में बंदरों, छुट्टा पशुओं, आवारा कुत्तों के दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध करें। शहर एवं मंदिरों के आस पास कहीं भी सीवर ओवर फ्लो न मिले। समस्त स्ट्रीट लाइट चेक कराकर ठीक करा लिया जाय। श्रद्धालुओं के सामान, जूता चप्पल रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था क्लॉक रूम का प्रबंध नगर निगम सुनिश्चित करें। नीचीबाग, मैदागिन सहित अन्य उपयुक्त स्थलों पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।
अफसरों ने निर्देश दिए कि पर्याप्त अधिकारियों की ड्यूटी अविलंब लगाएं। एनडीआरएफ, जल पुलिस की तैनाती रहे। चिकित्सा का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित रहे।
भारी भीड़ के दृष्टिगत आवश्यक दवाइयों सहित मेडिकल टीम तैनात रहे। एम्बुलेंस की मुकम्मल व्यवस्था, डाक्टरों की टीम मुस्तैद रहे। विद्युत विभाग सुरक्षा के दृष्टिगत भूमिगत एवं विद्युत तारों को नए सिरे से चेक करा लें। विद्युत सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर कैंपस, स्टील रेलिंग आदि की सघन जांच करा लें।