देवल संवादाता,वाराणसी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च में काशी आ सकते हैं। इस दौरान पीएम रोपवे का निरीक्षण और राजघाट पुल पर बनने वाले डबल डेकर पुल, अस्पतालों के उच्चीकरण, नगर निगम सदन के भवन, शहर की पेयजल व्यवस्थाओं से जुड़े करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है मार्च के अंतिम सप्ताह में यहां आने की संभावना है।
लोकार्पण और शिलान्यास वाली सूची महाशिवरात्रि के बाद से बनाई जाएगी। इसे पीएमओ भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद पीएम का मार्च में दौरा हो सकता है। अमूमन प्रधानमंत्री हर तीन से चार महीने में अपने संसदीय क्षेत्र आते हैं। यहां के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करते हैं।
इसके अलावा बाबा विश्वनाथ और काल भैरव का दर्शन पूजन करते हैं। 2025 में यह उनका पहला दौरा होगा। अधिकारियों और भाजपा नेताओं का भी मानना है कि मार्च में आ सकते हैं, लेकिन अभी कोई सूचना नहीं आई है।