देवल संवादाता,करमा /सोनभद्र। ग्राम पंचायत पडरवा के राजस्व गांव हिनौता में चंद्रकेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर बाबा भोलेनाथ का पूरी रात अभिषेक होने के बाद आज भक्तजनों के द्वारा भंडारे का कार्यक्रम किया गया। पूर्व प्रधान युवा समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि हमारे गांव में पहले कोई सार्वजनिक मंदिर नहीं था गांव में रामलीला होती थी रामलीला की प्रेरणा से हमारे समिति में युवा श्रीराम भक्तों के द्वारा बाबा भोलेनाथ चंद्रकेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण की प्रेरणा उत्पन्न हुई और समिति के सहयोग से मंदिर की नींव रखी गई इसके बाद गांव के तमाम शिव भक्तों के सहयोग से विगत वर्ष भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ इस इसके बाद से एक परंपरा रखी गई की महाशिवरात्रि पर बाबा चंद्रकेश्वर का पूजन अर्चन करने के उपरांत भंडारे का कार्यक्रम किया जाएगा तब से यह कार्यक्रम संपादित किया जा रहा है। क्षेत्र के समस्त शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया जा रहा है जिसमें उपस्थित श्रद्धालु भक्तों को प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था ki गई।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दिलीप तिवारी, अशोक सिंह, सत्येंद्र तिवारी, पुष्पक, सर्वेश, धर्मराज सिंह, शिशु पाठक, रितेश, आशीष, राहुल कुमार सिंह सहित दर्जनों शिव भक्त कार्यकर्ता के रूप में प्रसाद ग्रहण करते नजर आए।