आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर:- हर वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका तातपर्य कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करना होता है। इसी क्रम में नगर के मोहल्ला उमरपुर स्थित जी एच के हॉस्पिटल में जौनपुर ऑब्स एवं गाइनी सोसाइटी JOGS के सौजन्य से जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अम्बर खान ने दर्जनों महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण,कारण और डाइट के बारे में निःशुल्क जानकारी दी और उससे बचाओ के उपाय भी बताए।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ. अम्बर खान ने कहा कि विश्व कैंसर दिवस पर सर्वाइकल कैंसर यानी बच्चे दानी के मुख होने वाले कैंसर को मेन विषय बनाया गया है और आजके दिन टिका काफी उचित दरों पर उपलब्ध करा रहे हैं जो कि महंगा आता है।उन्होंने कहा कि टीकाकरण को सफल बनाने के लिए जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया है।अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए इस टीकाकरण को प्राथमिकता देनी चाहिए किशोरियों को इस संक्रमण से बचाने के लिए यह टीका अति आवश्यक है।
अंबर खान ने कहा कि अगर हम समय पर सही जानकारी और बचाव के उपाय अपनाते हैं तो सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने इस तरह के जागरूकता कैंपो को अधिक विस्तार देने की बात कही ताकि हर महिला तक यह संदेश पहुंचे। विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित इस कैम्प में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया जिससे वो स्वयं को और परिवार को इस बीमारी से बचाने के लिए आगे कदम उठा सकें।