धीरज, देवल संवाददाता। ग्लैमरस प्रोडक्शन द्वारा आयोजित इंडिया यूनिवर्स ऑडिशन शो का आयोजन हरिऔध कला भवन केंद्र पर किया गया । इस शो का उद्देश्य देश के प्रतिभाशाली युवाओं व छोटे बच्चों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
इस शो के ऑर्गेनाइजर Dr.निर्मला प्रसाद हैं, साथ ही शो के फाउंडर शाहबाज खान हैं, जबकि दिशिका सिंह शो की डायरेक्टर हैं। राहुल गुप्ता शो के सीओ ऑर्गेनाइजर हैं, वही उमंग श्रीवास्तव सीईओ हैं मैनेजमेंट प्रियांशु स्वरूप, अर्जुन सिराज, जितेंद्र वाजिद, सरफराज और अर्चना पाल शो की टीम का हिस्सा हैं।
इस शो का उद्देश्य देश के सभी बच्चों को शो के माध्यम से हम देश के युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं।ग्लैमरस प्रोडक्शन प्रेजेंट्स इंडिया यूनिवर्स ऑडिशन शो एक ऐसा आयोजन है, जो देश के प्रतिभाशाली युवाओं को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। हमें उम्मीद है कि इस शो के माध्यम से हम देश के सभी बच्चों व युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान कर पाएंगे। तथा इस शो के द्वारा आजमगढ़ में जो बच्चे टैलेंटेड है डांस में मॉडल में वो इस ऑडिशन के माध्यम के द्वारा अपने सपनों को साकार कर पाए और आजमगढ़ से बाहर जाकर शो को जीत के आजमगढ़ का भी नाम रोशन करे। इसीलिए इस शो का ऑडिशन हरिऔध कला भवन केंद्र में करवाया गया। साथ ही इस शो के ऑडिशन में बच्चों की डांस परफॉर्मेंस मिस्टर एंड मिस की वॉक भी देखने को मिली । डॉ निर्मल प्रसाद आजमगढ़ से है और व यह चाहती है कि आजमगढ़ से ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसमें पार्टिसिपेट कर बाहर जाकर अपने टैलेंट को दिखाएं ताकि आजमगढ़ मैं भी टैलेंट की कोई कमी नहीं है यह बाहर भी पता चले वैसे तो ऐसे शो मुंबई दिल्ली लखनऊ मैं होते रहते हैं पर यहां पर रहने वाले बच्चों को इसकी जानकारी समय से नहीं हो पाती है ताकि वह मौके पर वहां पहुंचकर ऑडिशन देकर इस प्रोग्राम का हिस्सा बन पाए। और अपने टैलेंट को दिखा पाए इसलिए डॉक्टर निर्मल ने इस ऑडिशन को अपने आजमगढ़ में करवाना उचित समझा। वही आज इस शो मे भाग लेने वाले प्रतियोगी मिस्टर विनय कुमार गोंड, प्रिंस, मिस पूनम चौधरी , निमिषा, दीपशिखा, स्वेच्छा सिंह मिसेज प्रतिमा सिंह, गरिमा सिंह, रंजना किड्स निष्ठा सिंह, देवश्री, परी शर्मा, तो वही डांस में निमिषा, गोविंदा, सिमरन, अर्जुन, ने भी चार चांद लगाए,