देवल संवादाता,मऊ। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शारदा नारायण हास्पिटल स्थित शिव मंदिर में भक्तजन आस्था एवं श्रद्वा में डुबकी लगाते रहे। शायंकाल में आरंभ हुए सस्वर मंत्रोचार के बीच हर हर महादेव का उदघोष वातावरण को भक्तिमय बनाये रहा। यजमान के रुप में डॉ संजय सिंह, डॉ एकिका सिंह,डॉ सुजीत सिंह, डॉ मधुलिका सिंह द्वारा शिर्वाचन के पश्चात आरती की गई। इस बीच प्रसिद्व कथावाचक प्रेमभूषण जी महाराज के सानिध्य में आरंभ हुई भजन संध्या देर रात तक प्रवाहित होती रही। संगीतमय संध्या के साथ ही लेजर लाइट शो के माध्यम से आदि योगी का प्रकटोत्सव मनाया गया।शाम से ही दिव्य भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मंत्रोच्चार के साथ शिव भजनों से देवाधिदेव की हो रही स्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
शारदा नारायण हास्पिटल स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक-शिर्वाचन संग दिव्य भंडारा
फ़रवरी 27, 2025
0
Tags