देवल संवादाता,मिर्जापुर।कछवा क्रिश्चियन अस्पताल प्रांगण में महिला एवं बाल अधिकार विधिक जागरूकता कार्यक्रम एवं सोलह टीबी मरीजों को गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण विनय आर्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संचालित कार्यक्रम के दौरान अपर जिला जज द्वारा अपने संबोधन में आई हुई महिलाओं को उनके अधिकारों से परिचित कराते हुए उन्हें बताया कि आप किसी भी अपने से जुड़े उत्पीड़न संबंधित शिकायत को जिले में स्थापित उचित पोर्टल पर करके उत्पिड़न स्थिति से अपना बचाव कर सकती है, साथ ही साथ उनके द्वारा यह भी कहा गया कि आप सभी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और अच्छा स्वास्थ्य देने के साथ ही साथ उन्हें साहसी एवं निर्भिज्ञ भी बनाएं जिससे कि वह अपने जीवन में आने वाले विपरीत परिस्थितियों का निडरता पूर्वक सामना कर सकें।
वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक पूजा मौर्य द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें कई सरकारी नि:शुल्क योजनाओं से भी परिचित कराने के क्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, किशोरियों के स्वास्थ्य माहवारी, दहेज , प्रबंधन शिक्षा के अधिकार अंतर्गत कक्षा एक से आठ तक नि:शुल्क शिक्षा आदि सरकारी स्तर की कई योजनाओं की जानकारी उन्हें सबल बनाने के लिए विस्तार पूर्वक दी गई।
वहीं आयोजित कार्यक्रम का संचालन कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों को टीवी रोग के प्रति जागरूक करने के क्रम में टीबी के समस्त लक्षणों एवं बचाव की उपाय बताए गए, तथा कहा गया कि टीबी रोग संबंधित जांच इलाज सभी सरकारी अस्पताल पर नि:शुल्क देने के साथ-साथ सरकार द्वारा अब टीबी के रोगियों को ₹1000 प्रतिमाह भी पूरे इलाज अवधि तक दिया जा रहा है।
अंत में यादव द्वारा लोगों से अपील की गई कि आप सभी अपने आसपास किसी भी व्यक्ति को यदि बताए गए लक्षणों से प्रभावित पाते हैं तो उन्हें तत्काल एक अच्छे इंसान का संबंध निभाते हुए लक्षण प्रभावित व्यक्ति को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक भेजने का सराहनीय कार्य करें जिससे कि इस रोग से 2025 तक हमारा देश टीबी मुक्त देश हो सके।
कार्यक्रम के अंत में कछवा क्रिश्चियन अस्पताल द्वारा 10 एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डाक्टर पंधारी यादव द्वारा गोद लिए गए पांच टीबी रोगियों को पोषण पोटली मुख्य अतिथि के हाथों वितरित कराया गया।
आयोजित कार्यक्रम में कछवा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सीबी पटेल, डॉक्टर पंधारी यादव, डॉक्टर हनीश, डॉक्टर जॉर्ज, एएचटीयू थाना प्रभारी राम पाल मिश्रा, रागिनी , प्रेम, रामपाल के साथ साथ क्षय विभाग कछवा के प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, मनभावन, आदि उपस्थित रहे।