देवल संवादाता,मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के सभागार में आगामी माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा-2025 जो 24 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होकर 12 मार्च 2025 तक चलेगी, जिसके सम्बन्ध में बैठक कर जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेटो एवं केन्द्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा दो पालियों में यथा प्रथम पाली प्रातः 8ः30 बजे से 11ः45 बजे तक तथा द्वितीय पाली 2 बजे 5ः15 तक होगी। उन्होंने बताया कि 117 परीक्षा केन्द्रो पर कुल 72784 छात्र जिसमें हाईस्कूल के 35913, इण्टरमीडिएट के 36871 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत 08 जोनल मजिस्ट्रेट, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 117 स्टैटिक मजिस्ट्रेटो की तैनाती की गई हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करे कि परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं अनिवार्य रूप से वासय युक्त सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी में आयोजित कराई जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लेने के उपरान्त ही उन्हे परीक्षा कक्ष के भीतर प्रवेश करने दिया जाए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित करे कि बालिकाओं की तलाशी हेतु महिला शिक्षक अथवा महिला ही तलाशी करें। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में अधिकतम आधा घंटा देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को बैठने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के भीतर किसी भी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रिानिक डिवाइस लेकर जाना पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। जिलाधिकारी ने स्टेटिक मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पूर्व केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उपनी उपस्थिति में केन्द्र व्यवस्थापक एवं बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक से निर्धारित समय पर डबल लाॅक को खोलवाकर उस दिन निर्धारित विषय के प्रश्नपत्रों को निकलवाना एवं डबल लाॅक को सील करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने परीक्षा केन्द्र पर यह सुनिश्चित कर ले कि परीक्षार्थियों के सापेक्ष पर्याप्त फर्नीचर की उपलब्धता, पेयल, विद्युत आपूर्ति/जनरेटर/इनवर्टर की व्यवस्था, प्रश्न पत्रो एवं उत्तर पुस्तिका तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, सी0सी0टी0वी0 कैमरा वायस रिर्काडिंग की क्रियाशीलता तथा परीक्षा केन्द्रो पर सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था पहले से करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि बोर्ड परीक्षा 2025 की परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी व्यक्ति/समूह द्वारा किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न करने की स्थिति में उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के अन्तर्गत सुसंगत कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट सहित सभी अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।