कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।तहसील क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत विकास खण्ड जहाँगीरगंज में महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज जेठांस कादीपुर में जूनियर छात्राओं ने सीनियर वर्ग के हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के छात्र/छात्राओं के विदाई समारोह में गुरूजनों ने छात्रों को सफलता का आशीर्वाद दिया।विद्यालय के प्रबन्धक ओंकारनाथ सिंह एवं प्रधानाचार्य कौशलेंद्र त्रिपाठी ने छात्रों से कहा कि परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र है पूरी तैयारी से परीक्षा देकर परिवार और विद्यालय का नाम रोशन करें।प्रबन्धक ओंकारनाथ सिंह ने बच्चों से परीक्षा में अच्छे अंक लाने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा परीक्षा के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। छात्र/छात्राओं को परीक्षा समय में किसी प्रकार का तनाव नही लेना चाहिये सुनियोजित तैयारी से हमेशा अच्छे अंक आते हैं उन्होने सभी छात्र छात्राओं के सफलता की कामना किया।मौके पर विकास तिवारी,रमेशमणि त्रिपाठी,अभय सिंह,जितेंद्र प्रजापति,अनुराग तिवारी,पद्माकर तिवारी,सत्य प्रकाश तिवारी,शैलेंद्र तिवारी, नीलम मिश्रा,सिम्पल तिवारी,मंजू प्रजापति,नीलम,बिन्नी सिंह,प्रिया पाण्डेय,प्रियंका,शानू तिवारी, अल्का कुमारी,आस्था मिश्रा, खुशी पाण्डेय,रामा देवी सहित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।