देवल संवादाता,मऊ। बसंत पंचमी के दिन शारदा नारायण हास्पिटल में उत्साहपूर्वक सरस्वती पूजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया कि बुद्वि और विवेक व ज्ञान की देवी मां सरस्वती हैं। बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन का काल होता है। इसका आरंभ ही सरस्वती पूजन के साथ है। व्यक्तिगत जीवन,परिवार और समाज में व्यक्तित्व विकास की पहली सीढ़ी ज्ञान है। ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी की आराधना से प्रकाशपूर्ण मार्ग का निर्माण होता है। कार्यक्रम में हास्पिटल के सभी कर्मचारियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन व मार्ल्यापण किया।