देवल संवादाता,मऊ। जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहां कि कुछ समय पहले नगर पालिका परिषद मऊ द्वारा स्वकर प्रणाली को लागू किया गया है,स्वकर प्रणाली लागू होने से जनता में नगर पालिका परिषद मऊ में अधिकतर गरीब कमजोर तबके के मजदूर एवं बुनकर निवास करते हैं,जो स्वकर प्रणाली लागू होने से काफी मायूस नजर आ रहे हैं जिनका इतना अधिक टैक्स दे पाना संभव नहीं है और यह भी संज्ञान में आया है कि नगर पालिका द्वारा नगर पालिका में निर्माण कार्य और अधिकतर सभी कार्यों में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है और कमीशन सरेआम लिया जा रहा है।स्वकर प्रणाली में हमारे जिले के नगर विकास मंत्री एवम चेयरमैन ने गरीब जनता के साथ अन्याय किया जिसको सुधार नहीं होने पर आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।जिला उपाध्यक्ष एवम रघुनाथपुरा सभासद प्रतिनिधि मो आदिल ने कहा कि चेयरमैन ऐतिहासिक मतों से जीतकर आएं है लेकिन इनका मकसद विकास के नाम पर लूट पाट करना है।गरीब असहाय जनता पर स्वकर प्रणाली अगर 15 दिन के अंदर नही ठीक हुवा एवम सभी मुद्दों पर नगर अध्यक्ष और नगर पालिका प्रशासन अपने सदस्यों के साथ बैठक कर सुधार नहीं करेंगे तो ऐसी स्थिति में आम आदमी पार्टी जनपद मऊ के कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं करेंगे।कार्यक्रम में मोहमद असलम अंसारी,अवधेश मौर्या,करन भारती,मनोज कुमार,अभय यादव,अफरोज आलम,अमित सिंह,अंकुर यादव,संजय राजभर,हाज़ी सैदुरहमन,इकबाल अहमद आदि उपस्थित रहे।