भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है रोमांच अपने सिर चढ़कर बोलता है। ये मैच क्रिकेट की दुनिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैचों में गिना जाता है। आईसीसी भी इस बात को जानती है और इसी कारण उसके हर टूर्नामेंट में इन दोनों का मैच होता है। चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 में भी इन दोनों का मैच होना है और इसका रोमांच इस बात से समझा जा सकता है कि मैच के टिकटों की बिक्री तुरंत हो गई।
चैंपियंस ट्ऱॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत और पाकिस्तान का मैच 23 तारीख को होगा। इस मैच से पहले भारत को 20 तारीख को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जबकि तीसरा मैच दो मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।
तुरंत बिक गए टिकट
भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। इन मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है और तुरंत ही सारे मैचों के टिकट बुक भी हो गए। तीन फरवरी को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी। इससे पहले ही फैंस टिकट बुक करने के इंतजार में बैठे थे। देखते ही देखते भारत के सारे मैचों के टिकट बिक गए।
उम्मीद के मुताबिक, सबसे ज्यादा मांग भारत और पाकिस्तान मैच के टिकटों की थी। सबसे पहले इसी मैच के टिकट बिके। कुछ फैंस टिकट खरीद नहीं पाए और इसी कारण वह काफी निराश थे। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में दर्शकों की भारी भीड़ दिखना तय है।
ट्रॉफी का इंतजार
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है जिसमें उसके बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। टीम इंडिया को लंबे समय से चैंपियंस ट्रॉफी का इंतजार है। भारत ने आखिरी बार 2013 में ये ट्रॉफी अपने नाम की थी। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। साल 2017 में भारतीय टीम विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन पाकिस्तान से हार गई थी।