देवल संवादाता,मिर्जापुर।महाकुम्भ-2025 के आगामी स्नान पर्व महा शिवरात्रि पर श्रद्धालुजन के सुगम आवागमन/यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा पुलिस उपायुक्त यमुनापार प्रयागराज के साथ प्रयागराज अन्तर्गत शंकरगढ़ व घूरपुर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से संचालित कराया जा रहा है। मौके पर तैनात पुलिस बल को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि दूर-दराज से आने वाले अद्धालुओं की हर संभव मदद की जाए। साथ ही उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचने में सहायता प्रदान की जाए और आवश्यक जानकारियां भी दी जाए।एवं श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन हेतु यातायात व्यवस्था सुचारु व सामान्य रुप से संचालित कराई जा रही है।