देवल संवाददाता, गोरखपुर ।महाकुंभ स्नान में प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ बनी हुई है। शाम को जाने वाली ट्रेन में बैठने के लिए दोपहर से ही यात्री स्टेशन पर पहुंच गए। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आते ही उसमें चढ़ने के लिए यात्री धक्का-मुक्की करने लगे। भीड़ बढ़ी तो जनरल कोच के यात्री भी स्लीपर कोच में घुस गए। इससे उन यात्रियों को काफी परेशानी हुई जिनका पहले से रिजर्वेशन था।ट्रेन में चढ़ते समय किसी यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए आरपीएफ-जीआरपी ने सुरक्षा के इंतजाम किए थे। दिल्ली की घटना के बाद गोरखपुर स्टेशन पर भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए प्रवेश गेट पर जगह-जगह बैरिकेडिंग भी की गई है।
पहले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर व्यवस्थित तरीके से बैठाया गया। लेकिन, शाम पांच बजे ट्रेन के आते ही यात्री उसमें चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे। कुछ यात्री तो आपातकालीन खिड़की को खोलकर उसी रास्ते कोच में चढ़ गए। छोटे बच्चों को लेकर पहुंची महिलाएं काफी परेशान हो गईं।
बुजुर्गों को हुई परेशानी
प्लेटफॉर्म पर भीढ़ बढ़ने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग यात्रियों को हुई। युवा तो किसी तरह धक्का-मुक्की कर कोच में घुस गए। जनरल कोच की भीड़ जब स्लीपर में घुसी तो उसके यात्रियों को काफी परेशानी हुई। पादरी बाजार के हरेराम यादव पत्नी और बेटे के साथ स्नान के लिए निकले थे।
दोपहर तीन बजे वे स्टेशन पर पहुंच गए। बताया कि उस समय भीड़ इतनी ज्यादा नहीं थी। लेकिन ट्रेन का समय आते ही भीड़ बढ़ गई। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी होते ही भीड़ धक्का-मुक्की कर घुसने लगी। उसे देख कर ही डर लगने लगा कि इसमें कैसे सफर कर पाएंगे।
इसकी वजह से यात्रा कैंसिल कर दी। सहजनवा के विश्वनाथ ने कहा कि भीड़ की वजह से पहले यात्रा नहीं की। आज आए तो भी भीड़ पहले की तरह ही है। किसी तरह ट्रेन में घुस गए हैं।