देवल संवादाता,इमिलिया चट्टी,मिर्ज़ापुर।महाशिवरात्रि के पावन पवित्र पर्व पर पूरे देश में शिव रात्रि का पर्व मनाया गया वही छिलहिया शंकर जी के मंदिर पर विशाल भंडारण कीर्तन का आयोजन किया गया तो अतरौली खुर्द में टंकलेश्वर महादेव मंदिर पर भी महाशिवरात्रि के पावन संध्या पर कीर्तन भंडारण का आयोजन किया गया,आस्था के महापर्व पर भक्तों का हुजूम उमड़ा रहा वही भक्त अपनी आस्था व मनोकामना को लेकर महादेव के दरबार में अर्जी लगाने पहुंची,कोई स्कूली बच्चे बच्चियां अपनी पढ़ाई लिखाई को लेकर महादेव की दरबार में अर्जी लगाई तो वहीं भक्त गड़ अपने परिवार की दीर्घायु सुख शांति को लेकर मनंत मांगी।भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया,भाजपा मण्डल संयोजक पिछड़ा मोर्चा सुरेश कुमार सिंह,संयोजक पिंटू सिंह, नीलमा सिंह, कोटेदार दिनेश सिंह, पब्लिक मेडिकल संचालक सतेन्द्र सिंह, सद्दाम अंसारी राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन प्रदेश मीडिया प्रभारी, सर्वेश सिंह, विजेंद्र सिंह,निरंजन सिंह,अशोक सिंह, उपेन्द्र सिंह, सत्येंद्र सिंह , सहित समस्त भक्त उपस्थित रहे।