देवल संवादाता,वाराणसी,महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी यानी बुधवार को काशी में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर काशी में विश्वनाथ मंदिर समेत सभी शिव मंदिर रंग- बिरंगी लाइटों से जगमग हो रहे हैं। बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। सुरक्षा से लेकर श्रद्धालुओं की विभिन्न सुविधाओं तक का इंतजाम किया गया है। इसे लेकर मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और डीएम एस राजलिंगम निरीक्षण कर निगरानी भी कर रहे हैं।