देवल संवादाता,मऊ,मुहमदाबाद गोहाना रेलवे स्टेशन के सामने कबीराबाद मोहल्ला की नई आबादी के सामने रेलवे अपनी जमीन पर को बाउंड्री बनाकर घेर रहा है। बाउंड्री निर्माण का स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया है। वहां के लोगों का कहना है यहां निर्मित मकान के सामने कम से कम तीन मीटर जमीन छोड़कर बाउंड्री बनाया जाए। जबकि रेलवे इसे अपनी जमीन बताकर 1 इंच भी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है।
बुधवार को वहां सैकड़ो लोगों के जुटने और बाउंड्री का विरोध की सूचना पर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस पहुंची। मामला से उच्च अधिकारियों का अवगत कराया गया है। ग्रामीणों के विरोध पर अभी पिलर लगाने की कार्रवाई बंद है।
मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के कबीराबाद मोहल्ले में रेलवे स्टेशन के ठीक सामने नई आबादी बसी है। यहां कई साल पहले से सैकड़ो लोग अपना मकान बनाकर रहते हैं। रेलवे फाटक पर कई दुर्घटनाएं होने के बाद रेलवे अपनी जमीनों को चिन्हित कर इस बाउंड्री बनाने की कार्रवाई कर रहा है। विगत तीन-चार दिनों से पिलर लगाकर बाउंड्री बनाई जा रही है।
इस बीच स्थानीय निवासियों ने अपने घर के सामने कम से कम तीन मीटर जमीन छोड़कर बाउंड्री बनाने की मांग किया था लेकिन रेलवे अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है। बुधवार को इसी बात को लेकर सैकड़ो लोग वहां जुट गए और बाउंड्री बनाने का विरोध किया।
सूचना पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक डायमंड, अनमोल साहू, बुद्ध विहार से जुड़े सैकड़ो समर्थक भी मौके पर आ गए। लोगों ने रेलवे अधिकारियों को मौका पर बुलाने तक बाउंड्री बनाने की कार्रवाई रोकने की मांग किया है। स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने महकमा के बड़े अधिकारियों को सूचना दिया है। मौके पर सैकड़ो लोग जुटे हुए हैं।