देवल संवादाता,मिर्जापुर।राजगढ़ ब्लॉक के ग्राम बनइमिलिया में ग्राम प्रधान नंदलाल भारती द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर क्रिकेट स्टेडियम के नाम से निर्माण किया गया। स्टेडियम का अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण तथा रसायन उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिला पट का अनावरण व फिता काटकर उद्घाटन किया। दौरान मंत्री को ग्राम प्रधान एवं उपस्थित लोगों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री ने जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के बलुआ बजाहुर की टीम और गोबदहा टीम को टास कर खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजको को ढेर सारी बधाई दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सिद्धनाथ सिंह, सचिव शिक्षक मंच सुजीत पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मंच उदय पटेल, हनीफखान, पप्पू विश्वकर्मा, आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें।