देवल संवादाता,राजगढ़,मिर्जापुर। स्थानीय विकास खंड के कुंदरूप गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे विवाद का कारण बन गया। ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान पति उमेश सिंह सर्वे कर रहे थे। इस दौरान गांव के रहने वाले दिनेश यादव ने विवाद शुरू कर दिया। प्रधान पति द्वारा समझाने पर आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया। ग्राम विकास अधिकारी और मौजूद ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया। घटना के बाद प्रधान पति ने मड़िहान थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। सरकारी काम में बाधा डालना एक गंभीर अपराध है। इस मामले में आरोपी ने न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली, बल्कि प्रधान पति के साथ मारपीट भी की। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना है। इस तरह की घटनाएं योजना के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न करती हैं।