देवल संवादाता,राजगढ़, मिर्जापुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ जो पिछड़े इलाकों में आता है और यहां मरीज भी अधिक संख्या में आते हैं। इसी स्वास्थ्य केंद्र पर पिछले करीब 9 सालों से डाक्टर संतलाल जमे हुए हैं। तमाम चिकित्सा अधीक्षक आए और गये लेकिन डाक्टर संतलाल जनप्रतिनिधियों के आशीर्वाद से यहां अब तक बने हुए हैं और भ्रष्टाचार फैलाए हुए है। डाक्टर संतलाल पर बहुत बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गये लेकिन ये जनप्रतिनिधियों के आशीर्वाद व कृपा से अपने आप को बचाते गये। तमाम मरीजों का कहना है कि डाक्टर संतलाल अंदर बैठकर मरीज को देखते हैं और जब दवा देने और जांच करने की बारी आती है तो अस्पताल के बाहर खोले अपने खास निजी मेडिकल स्टोर या जांच केन्द्र पर नाम सहित भेज देते हैं जिससे इनका कमीशन बनता रहे,अंदर की दवा नहीं देते हैं और ना ही जांच करवाते हैं। इसी तरह इनका अब तक का कार्यकाल काफी भ्रष्टाचार से लिप्त है और अगर ये कुछ दिन और टिके रहे तो राजगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार काफी बढ़ जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी भी इनको संरक्षण दिए फिर रहे हैं। किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इतने साल तक कोई डाक्टर की नियुक्ति नहीं रहती है। देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इनका यथाशीघ्र तबादला करता है या भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है।