आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने 2 दिन के प्रवास पर आये जैन धर्म के साधु धर्माचार्य गुरुजनों का स्वागत करते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य प्रशिक्षण कैंप लगाकर लगभग 200 लोगों का परीक्षण कराया। गुजरात के अहमदाबाद से नंगे पांव लगभग 200 की संख्या में धार्मिक यात्रा पर निकले जैन धर्म के गुरुजनों का तिलकधारी इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रवास के दौरान जेसीआई जौनपुर के अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैंप लगाकर स्वास्थ्य का जांच करते हुए नि:शुल्क दवा वितरण किया गया।
गुजरात से प्रारंभ यह धार्मिक यात्रा लगभग 8 प्रदेशों में भ्रमण करते हुए 1500 किलोमीटर की यात्रा नंगे पांव करते हुए संपूर्ण रूप से 7 महीने में पूरा होना है। इसी कड़ी में जौनपुर में आगमन हुआ था जिसमें जेसीआई के पदाधिकारी और पूर्व अध्यक्ष डॉ. एस.के. सिंह, पूर्व अध्यक्ष डा. एम.एम. वर्मा, डॉ. प्रशांत द्विवेदी, डॉ. मिथिलेश श्रीवास्तव, डॉ. गौरव प्रकाश मौर्य का कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा।सभी डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से सभी जैन धर्म के गुरुओं का स्वागत सत्कार करते हुए अपने आपको पुण्य के काम में सहयोग करने पर खुशी जाहिर किया। संस्थाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पूर्व मंडल अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने इस पुनीत कार्य के लिए सभी डॉक्टर के साथ संस्था के पदाधिकारी को साधुवाद प्रेषित किया। निवर्तमान अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल का स्वास्थ्य प्रशिक्षण कैंप को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।
संयोजक संतोष अग्रहरि ने सभी गुरुजनों का और उपस्थित सभी डॉक्टर एवं संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया। शिविर में कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। शिविर का संचालन सचिव सतीश जायसवाल ने किया।