देवल संवादाता,मिर्जापुर।पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व खनिज/खनन माफियाओं/तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से 3 नफर अभियुक्त 1. प्रिकेश पुत्र मुन्ना यादव निवासी जय मोहनी समसेरपुर थाना चकरगट्टा जनपद चन्दौली, 2. रंजित पाण्डेय पुत्र सत्रुघन पाण्डेय निवासी हिनोती मझली थाना घोरावल जनपद सोनभद्र व 3. सुनिल चौबे पुत्र पारसनाथ चौबे निवासी मुहेठर थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मुकदमा व विभिन्न धारा बीएनएस, 3/4 खान एवं खनिज अधि. पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।