देवल संवाददाता, गोरखपुर ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को आ सकते हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम महाशिवरात्रि पर गोरखनाथ स्थित मानसरोवर मंदिर में जलाभिषेक और पीपीगंज के भरोहिया स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी 26 फरवरी को आएंगे और गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह गोरखनाथ स्थित मानसरोवर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे और फिर पीपीगंज के भरोहिया स्थित शिव मंदिर जाएंगे, जहां रुद्राभिषेक करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
सोमवार को कमिश्नर अनिल ढींगरा और डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने मानसरोवर मंदिर परिसर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे से भीड़ एवं व्यवस्था की निगरानी की जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने मंदिर परिसर में साफ-सफाई और ट्रैफिक प्रबंधन आदि की व्यवस्था के भी निर्देश दिए।
डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर चूक न हो और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से दर्शन कर सकें। निरीक्षण के दौरान डीएम कृष्णा करूणेश, एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर भी मौजूद रहे।