देवल संवादाता,किन्नर अखाड़े में वर्चस्व को लेकर दोनों गुटों के बीच जंग छिड़ गई। अखाड़ा संस्थापक रहे ऋषि अजय दास ने आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी एवं ममता कुलकर्णी को पद से हटाने के बाद जल्द ही विशाल किन्नर सम्मलेन बुलाने का एलान करके नए सिरे से अखाड़े का पुर्नगठन करने की बात कही है। वहीं, इन विवादों के बाद ममता कुलकर्णी के तीसरे अमृत स्नान को लेकर संशय पैदा हो गया। किन्नर अखाड़े ने भी इस बारे में चुप्पी साध ली है।
फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से किन्नर अखाड़े में घमासान छिड़ गया। पहले अखाड़े की जगतगुरु़ हिमांगी सखी ने स्त्री को अखाड़े में प्रवेश देने पर सवाल खड़े करते हुए विरोध जताया। इसके बाद शुक्रवार को संस्थापक ऋषि अजय दास ने कार्रवाई करते हुए आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एवं फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को पद से हटा दिया।
शनिवार को अमर उजाला से बात करते हुए ऋषि अजय दास ने कहा कि लक्ष्मीनारायण ने खुद का जूना अखाड़ा में विलय कर लिया। अब वह अखाड़ा में नहीं रहे गए। उनकी हैसियत खालसा की हो गई है। उनका दावा है कि सैकडा़ें किन्नर उनके संपर्क में है। उनके हितों की रक्षा केे लिए वह जल्द ही विशाल सम्मेलन करेंगे। इसमें अखाड़े का नए सिरे से पुर्नगठन होगा। वहीं, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ऋषि अजय दास को बाहरी ठहराया।
उनका कहना है कई साल पहले ही ऋषि अजय दास को बाहर निकाला जा चुका। ऐसे में किसी तरहह की कार्रवाई करने का हक अजय दास को नहीं है। इन विवादों के बीच ममता कुलकर्णी के अमृत स्नान को लेकर संशय बना हुआ है। इस बारे में आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन, उनसे बात नहीं हो सकी।