शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर! उपनिदेशक (पंचायत)वाराणसी मंडल के तत्वाधान में विकास खंड देवंकली व सादात ब्लाक की संयुक्त दो दिवसीय अनावसिय महिला ग्राम प्रधान प्रशिक्षण शिविर ब्लाक मुख्यालय परिसर देवकली मे आयोजित किया गया।जिसमें नेतृत्व क्षमता,संचार कौशल और लैंगिक समानता विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का उदघाटन देवकली के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया।संबोधित करते हुए देवकली के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उपेन्द्र लाल यादव ने कहा महिला ग्राम प्रधानों को अपने अधिकारों व नॆतिक दायित्व को समझ कर गांव के विकास मे जुट जाना चाहिए। प्रशिक्षण में पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम सभा, ग्राम पंचायत का गठन,प्रधान की भूमिका व दायित्व,ग्राम प्रधान को पद से हटाने की प्रक्रिया, सतत विकास लक्ष्य,जेंडर,लिंग आधारित भेद भाव पर प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण का कार्य ट्रेनर कन्हैया जी,श्रीराम गौतम, सुनील सिंह ने संविधान मे दिये गये अधिकारों का उल्लेख किया। इस अवसर पर देवकली के खण्ड विकास अधिकारी जमालुद्दीन अली, संजय शर्मा,सहायक विकास अधिकारी पंचायत , मोo इरशाद जफर, आशुतोष सिंह ,एडीओ एस आई बी सुनील सिंह, चंदॊली के वरिष्ठ फैकल्टी सह प्रबंधक डीपी आर सी ,मनोज चॊबे सहित काफी संख्या मे महिला ग्राम प्रधान मॊजूद थी।
महिला ग्राम प्रधानो को नेतृत्व क्षमता और संचार कौशल का दिया प्रशिक्षण
फ़रवरी 17, 2025
0
Tags