देवल संवादाता,सीखड़, मिर्जापुर। स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को दिव्यांग शसक्तीकरण विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी के रूप में जिला समाज कल्याण अधिकारी त्रृनेत्र कुमार सिंह के साथ हीं खण्ड विकास अधिकारी विमल प्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहे। शिविर में विकास खण्ड सीखड़ के विभिन्न ग्राम पंचायतों से करीब 150 लोग अपने विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने के लिए मुख्यालय पर पहुंचे जहां उपस्थित कर्मचारियों द्वारा उनके समस्याओं को सुना और उसका निदान कराने का आश्वासन दिया गया। लगभग 80 लोगों का नया यूडिआईडी बनाने के साथ हीं उनका मेडिकल करते हुए उनको कृत्रिम अंग व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि उपलब्ध कराने के लिए उसकी सूची तैयार की गई जिसको जनपद के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। इस अवसर एडीओ पंचायत,जेई एमाई उमाशंकर सिंह पटेल,भी डीओ चन्द्रेश कुमार पटेल, भीडीओ निशू सिंह, सभी ग्राम सचिव , विनोद कुमार सिंह, धीरज त्रिपाठी, ग्राम प्रधान पसियाहीं नन्दलाल साहनी, वरिष्ठ सहायक हौसिला प्रसाद दूबे सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रही।