देवल संवादाता,मधुपुर/सोनभद्र।जिले के मधुपुर बाजार में स्तिथ निजी कोचिंग संस्थान एक्सपर्ट गाइडेंस एकेडमी में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह में छात्रों ने खूब मस्ती की । कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ भाजपा नेता उमाशंकर सिंह समाजसेवी नर्वदेश्वर उपाध्याय तथा ईश्वर दयाल सिंह सरस्वती माता के सामने दिप प्रज्वलित कर किया गया । तत्पश्चात संस्थान के छात्रों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। अमन श्रीवास्तव ने तेरी मन्द मन्द मुस्कनिया भजन व सुधीर के रुद्रमंत्रों ने पूरे प्रांगण को भक्तिमय कर दिया तो नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक नृत्य व गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव डॉ अमोद कुमार तिवारी ने कार्यक्रम के अंत मे बच्चों के कार्यक्रम की खूब प्रसंशा की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन किया। अन्य अतिथि के रूप में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह डॉ राकेश डॉ देवेन्दर श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे विगतवर्ष बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की प्रबन्ध निदेशक शिवांगी द्वारा किया गया अन्य शिक्षक के रूप में सुजाता मैम निधि पांडेय व नवीन उपस्थित रहे।