देवल संवादाता,सोनभद्र। रावटसगंज नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 रोडवेज गली में पिछले एक हफ्ते से सीवर का गंदा पानी सप्लाई होने पर रहवासियों में आक्रोश अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर मामले में संज्ञान लेने की लगाई गुहार। रहवासी प्रीतम पाल सिंह ,अजय कुमार, राधेश्याम, राजेश, पंकज कुमार आदि लोगों ने मंगलवार को रावटसगंज अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव को पत्र देकर अवगत कराया कि पिछले 7 दिनों से सप्लाई के पानी में सीवर का पानी मिल रहा है जिससे उनके रहन-सहन खान पान में काफी अशुद्ध उपलब्ध हो रही है मामले में जल्द से जल्द निराकरण कराए जाने को पत्र देकर अवगत कराया गया। वही अर्थशास्थी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है कहां से यह सप्लाई कैसे खराब पहुंच रही है जिसकी जांच के लिए संबंधितों को बता दिया गया है हर जगह सप्लाई साफ पानी की कराई जा रही है अब इन वार्डो में किन फाल्ट से यह उत्पन्न हो रहा है जल्दी इसका निराकरण कर दिया जाएगा।