देवल संवादाता,कोपागंज। श्री ग्याहर रुद्री प्राचीन शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों का मेला लगा रहा। हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिला पुरूष यहां जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे। मंदिर के बाहर मेला भी लगा हुआ था जिसमें बच्चों ने खिलौनों की जमकर खरीदारी की। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मंदिरों के बाहर तैनात नजर आया।सुबह चार बजे हरिद्वार से कावड़ लेकर पहुंचे कावड़ियों ने जला चढ़ाया इसके बाद लोगों ने जल चढ़ाने की शुरूआत की। नगर के श्री ग्यारह रुद्री प्राचीन शिव मंदिर,श्री नीलकंठ द्वाद्वश राज्य ज्योर्तिलिंग मंदिर,श्री अंबकेश्वर मंदिर,श्री सनातन धर्म मंदिर,श्री हनुमान वाटिका में भारी भीड़ जुटी नजर आई। श्री ग्यारह रुद्री मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी रही। महिलाओं ने लाइन में लगकर जल चढ़ाया और परिवार की खुशहाली के लिए भगवान शिव से मन्नतें मांगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में भी विशेष उत्साह महा शिवरात्रि को लेकर नजर आया। गांव के मंदिरों में शिवरात्रि पर उपवास रखने वाली महिलाएं व युवतियां पहुंची। मंदिरों में भगवान शिव के भजनों पर शिव भक्त नृत्य करते हुए नजर आए।मंदिर के पुजारी मनिंद्र व हरिओम ने बताया कि महा शिवरात्रि का त्यौहार पर सुबह चार बजे से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया था। इस दिन भगवान शिव का उपवास रखना काफी फलदायी माना जाता है। शिवरात्रि के दिन भगवान भोले अपने भक्तों की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।