देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा जनपद में 24 आयुष्मान आरोग्य मंदिर उपकेंद्र के क्वालिटी के पैमाने पर बेहतर प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया। साथ ही जिला मंडलीय चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षक को बेहतर कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की गई। गर्भावती महिलाओं के पंजीकरण, संस्थागत प्रसव एवं नियमित टीकाकरण के कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा में ब्लॉक कोयलसा, मार्टिनगंज एवं मुबारकपुर शहरी क्षेत्र की प्रगति कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनहित से जुड़े सेवाओं की नियमित निगरानी हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में जीरो डोज एवं पूर्ण टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने आशा के औषत भुगतान में जनपद की प्रगति खराब होने पर ब्लॉक जहानागंज एवं कोयलसा को कार्य में सुधार हेतु निर्देशित किया। उन्होने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा किए गए कार्यों को नियमित निगरानी हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।