आमिर, देवल ब्यूरो ।मछलीशहर, जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने स्थानीय नगर पंचायत द्वारा रोडवेज परिसर में बनाये गये स्वागत शिविर में महाकुम्भ मेले से स्नान कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं को निःशुल्क बिस्किट, पानी, चाय, फल वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से पूरे महाकुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा की गयी जो आज समापन के दौर में भी जारी है। इसी क्रम में श्रद्धालुओं हेतु प्रसाद के रूप में पूड़ी-सब्जी भी वितरण किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, तहसील, नगर पंचायत मछलीशहर के अधिकारी, कर्मचारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।