देवल संवादाता,मऊ,सुभासपा के एमएलसी बिच्छे लाल राजभर से किसी मामले में डीसीआरबी इंस्पेक्टर और पूर्व सरायलखांसी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा अभद्रता की थी । सूत्रों की माने तो एमएलसी बिच्छे लाल राजभर द्वारा बीते दस अक्टूबर को मारपीट के मामले में पीड़ित को न्याय दिलाने के बाबत उन्होंने तत्कालीन थानाध्यक्ष सरायलखंसी राजकुमार सिंह से फोन पर वार्ता करके पूरे मामले को अवगत कराया था।
लेकिन तत्कालीन थानाध्यक्ष ने फोन पर ही एमएलसी से चिल्लाकर-चिल्लाकर अपशब्दों का प्रयोग करने लगे और उनके साथ दुर्व्यवहार किए। घटना के बाबत एमएलसी ने डीआईजी तक को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में उन्होंने मामले को सदन में भी उठाया था। इस मामले में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से पूरे मामले को लेकर अवगत कराया था।
उधर इस मामले में अब जाकर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई है।इस मामले में एसपी इलामारन जी ने बताया कि निरीक्षक को निलंबित करने की कारवाई की गई है, यह कारवाई एक जन प्रतिनिधि से अभद्रता करने पर की गई हैं।