आमिर, देवल ब्यूरो ।आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एच.आर.डी विभाग में बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर बसन्तोत्सव—2025 के अंतर्गत सरस्वती पूजा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यकम की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात विभाग के समस्त शिक्षक अनुपम कुमार, डॉ अभिनव, डॉ प्रवीण मिश्रा एवं श्रुति श्रीवास्तव ने बसंत पंचमी एवं विद्या के महत्व को छात्रों को बताया।
डॉ रसिकेश ने कहा कि हर विद्यार्थी एवं शिक्षक की आराध्य माँ सरस्वती है। विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए बसंत ऋतु सबसे उपयुक्त समय होता है। कक्षा प्रतिनिधि वरिष्ठ एवं कनिष्ठ विमल, प्रखर जौहरी, रानू सिंह एवं शुभम सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।धन्यवाद ज्ञापन विमल चंद एवं संचालन में विभिन्न छात्र धीरज शर्मा, नमी सिंह, गौरव सिंह, करुणाकर ओझा, महिमा जायसवाल, साक्षी यादव, वैष्णवी साहू, नैंसी सिंह सहित विभिन्न छात्रों ने सहयोग किया। शोध छात्रा उपासना जायसवाल ने भी विचार साझा किया। कार्यक्रम में एमबीए एचआरडी के छात्रों ने अपने प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया।