कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर । जिले के विकास खण्ड रामनगर अन्तर्गत ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर में हुए उपचुनाव की गिनती विकास खण्ड के डवाकरा हाल में कोतवाली आलापुर प्रभारी राकेश कुमार तथा अन्य थानों के पुलिस फोर्स की कड़ी घेराबंदी तथा निगरानी में सम्पन्न हुआ।जिसमें बताया गया कि 828 मत उमा मौर्य तथा 556 मत विन्देश्वरी यादव को मिला। जिसमें पूर्व प्रधान स्वर्गीय सभापति मौर्य की भयोहू प्रधान पद की उम्मीदवार उमा मौर्य ने 272 वोट से शानदार जीत दर्ज कीं। बताया गया कि ग्राम पंचायत चहोड़ा शाहपुर के उपचुनाव में कुल 1441 मतदान हुए के जवाब में 41 मत रद्द हुए। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उमा मौर्य पत्नी राजपति मौर्य ने जीत का श्रेय अपने ज्येष्ठ पूर्व ग्राम प्रधान स्वर्गीय सभापति मौर्य को देते हुए कहा कि मात्र चार वर्ष के कार्यकाल में गांव का जो विकास किए हैं उसी कार्य का फल आज हमारे ग्राम वासियों ने हमको भी दिए हैं जिस पर हम शतत् खरा उतरने का प्रयास करेंगे।बधाई संदेश में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने सभी ग्राम वासियों का आभार जताया।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उमा मौर्य को बधाई देने वालों का तांता लगा जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य दशरथ यादव डा• कैलाश सिंह जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनगर नीरज सोनी भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद साहब विनय कुमार श्यामनाथ शुक्ल सहकारिता बैंक डायरेक्टर अयोध्यामण्डल आनंद जायसवाल अभय सिंह शक्ति केंद्र संयोजक शोनू गोंड अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ अम्बेडकरनगर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड अखिलेश त्रिपाठी शैलेंद्र कुमार मिश्रा दुष्यंत यादव दयाशंकर यादव के साथ बड़ी संख्या में ग्राम प्रधानों ने जीत की बधाई दी।