देवल संवादाता,घोसी। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खास मुस्किया गांव के पास मंगलवार/बुधवार की मध्य रात्रि एक हादसे में डीजे वाहन पलट गया जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने अचानक सड़क पर आए पशु को बचाने की कोशिश की। मऊ जनपद के हनुमान नगर भीटी निवासी आशीष (22) मंगलवार/बुधवार मध्यरात्रि डीजे बजाकर घर लौट रहे थे। जब वह घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खास मुस्किया गांव के पास पहुंचे तो अचानक एक पशु सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित होकर फोरलेन पर पलट गया। हादसे में आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इधर डीजे वाहन के फोरलेन पर पलटने से घंटों यातायात बाधित रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से वाहन को हटवाया और यातायात बहाल कराया।