आमिर, देवल ब्यूरो ।जौनपुर। उत्तर प्रदेश कारागार मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला कारागार जौनपुर में 909 बंदियों को महाकुंभ के पवित्र संगम जल से दिव्य अमृत स्नान कराया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कारागार प्रयागराज से प्राप्त महाकुंभ के दिव्य जल से मंत्रोच्चार एवं विधि-विधानपूर्वक कलश पूजन किया गया।
इसके पश्चात सभी बंदियों को मंत्रोच्चारण के साथ स्नान कराया गया, जिससे पूरे कारागार में आध्यात्मिक और धार्मिक माहौल बना रहा। इस दौरान बंदियों में विशेष उत्साह और हर्षोल्लास देखने को मिला। पूरे कारागार परिसर में दिव्य महाकुंभ की अनुभूति हुई और वातावरण यज्ञमय बन गया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में जेलर अजय कुमार राय, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुमार राव, सभी डिप्टी जेलर, बंदी रक्षक एवं कारागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। विशेष रूप से जेल में बंद कैदी राजेश तिवारी एवं राजेंद्र उपाध्याय ने पुरोहित की भूमिका निभाते हुए मंत्रोच्चारण और यज्ञ संपन्न कराया।