देवल संवाददाता, गोरखपुर ।कुस्मही जंगल में प्रेमी जोड़े को पुलिस बनकर लूटपाट और ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाला गैंगस्टर रामगढ़ उर्फ रजही टोला रमसरियाइस निवासी डायना उर्फ दयाशंकर उर्फ देवेन्द्र निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भिजवा दिया गया।
इस पर 36 केस दर्ज हैं। कुसम्ही जंगल में डायना उर्फ देवेंद्र निषाद का आतंक था। आरोपी कुसम्ही जंगल (विनोद वन) में घूमने आए प्रेमी युगलों को गंभीर क्षति का भय दिखाकर अपने को पुलिस कर्मी बताकर कर उनसे लूट-पाट करता था।
जून 2024 में यहां घूमने आई युवती ने डायना पर लूटपाट और दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए एम्स थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने डायना के घर पर दबिश दी थी। जिसमें पुलिस टीम पर हमला किया गया था। पुलिस ने डायना को गिरफ्तार किया था।