देवल संवादाता,मिर्जापुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।उक्त निर्देश के जनपद में गो-तस्करी तथा इसमें संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है । इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत बरौधा ओवर ब्रिज के पास से डीसीएम ट्रक वाहन संख्या UP 70 TD 7282 में क्रूरता पूर्वक बाध कर वध हेतु ले जा रहे कुल 33 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मुकदमा व धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
डीसीएम ट्रक में क्रूरता पूर्वक बाध कर वध हेतु ले जाए जा रहे 33 राशि गोवंश बरामद
फ़रवरी 21, 2025
0
Tags