बरदह, आजमगढ़ । दिनांक 25.02.25 को उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर उपस्थित आकर एक किता फर्द बरामदगी 03 अदद चार पहिया वाहन, 03 नफर प्रतिबंधित पशु, 02 अदद दाव व गिरफ्तारशुदा 05 नफर अभियुक्त दाखिल किये। दाखिल फर्द व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52/2025 धारा 3/5ए/8 गो0 निवा0अधि0 व 11 पशु क्रु0 अधि0 बनाम 1. संजय राय पुत्र शीतला राय ग्राम पसिका थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 2. पंकज राय S/O दूर्गा प्रसाद राय ग्राम राजेपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 3. फहीम पुत्र समीम ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ 4. फुरकान पुत्र शकील अहमद ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ व 5. बुद्धू पुत्री महंगी नोना 32 वर्ष ग्राम बक्थरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 25.02.25 को समय 04.00 बजे उ0नि0 उमेशचन्द्र यादव व उ0नि0 महेन्द्र सिंह यादव मय हमराह को मुखबिर से सूचना मिली प्राथमिक पाठशाला पिछौरा में कुछ लोगो द्वारा छुट्टा प्रतिबंधित पशुओं को पिकप पर लादा जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करके जरिये दूरभाष मुझ उ0नि0 द्वारा रात्रि गश्त में भ्रमणशील उ0नि0 उमाशंकर सिंह थाना बरदह, आजमगढ़, उ0नि0 अम्बुज कुमार राही थाना बरदह, आजमगढ़, उ0नि0 मनोज यादव थाना बरदह आजमगढ़ को सूचना से अवगत कराकर बुलाया गया। जहां प्राथमिक पाठशाला पिछौरा पर पहुँचकर 1. संजय राय पुत्र शीतला राय ग्राम पसिका थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 2. पंकज राय S/O दूर्गा प्रसाद राय ग्राम राजेपुर थाना बरदह जनपद आजमगढ़ 3. फहीम पुत्र समीम ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ 4. फुरकान पुत्र शकील अहमद ग्राम छाऊ थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ व 5. बुद्धू पुत्री महंगी नोना 32 वर्ष ग्राम बक्थरी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अदद चार पहिया वाहन, 03 नफर प्रतिबंधित पशु व 02 अदद दाव बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि संजय राय, फहीम, फुरकान व बुद्धू मिलकर गाड़ी नं0 UP50DT2087 में दिनांक 01.09.24 को बेलवाना में रात्रि में 10.00 बजे के लगभग रोड़ पर घुम रहे प्रतिबंधित पशुओं को लाद रहे थे कि लोग आ गये थे, जिनपर हमलोग पथराव करते हुए भाग गये थे तथा अभियुक्तों से और कडाई से पूँछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 14.01.25 की रात को गोठांव गाव के सिवान से संजय राय, फहीम, फुरकान, बुद्धू मिलकर कुल तीन घुमने वाले प्रतिबंधित पशु को पकड़कर रात में ही गेहू के खेत में गोकशी किये जिनका सिर वहीं खेत में ही छोड़कर शेष भाग को हम सभी मिलकर संजय राय की पिकप गाड़ी सं0 UP50BT2087 में लादकर बाहर बेच दिये थे तथा उससे मिले रुपये आपस में बाट लिये थे।