आजमगढ़। उ0नि0 जावेद अख्तर थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के लिखित परीक्षा में पास अभ्यार्थियों के डीवीपीएसटी हेतु पुलिस लाईन आजमगढ़ में कार्यालय बनाकर व नियमानुसार टीम गठित कर बायोमैट्रीक एवं अभिलेखों का परीक्षण चल रहा है जिसके द्वितीय दल में श्री सन्त रंजन अध्यक्ष उपजिलाधिकारी न्यायिक सगड़ी आजमगढ़, श्री किरन पाल सिंह सदस्य पुलिस उपाधीक्षक आजमगढ़, डाक्टर पंकज राय सदस्य सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र छाऊ आजमगढ़, श्री चन्दन प्रसाद भारती वरिष्ठ प्रवक्ता डायट आजमगढ़ एवं मैं जावेद अख्तर अतिरिक्त अधिकारी/ उप निरीक्षक थाना कन्धरापुर आजमगढ़ हूँ। आज दिनाक 03.02.2025 को बायोमैट्रीक जाँच हेतु अभ्यर्थी हरिनरायण कुमार पुत्र लाल जी प्रसाद नि0 ग्राम उधरन तहसील बेल्थरा रोड थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र 19 वर्ष समय करीब 15.30 बजे बायोमैट्रीक परीक्षण हेतु भर्ती बोर्ड कार्यालय उपस्थित आया। उक्त अभ्यर्थी दिनाँक 31/01/2025 को बायोमैट्रीक एवं अभिलेखों के परीक्षण हेतु भर्ती बोर्ड कार्यालय पुलिस लाइन आजमगढ़ उपस्थित आया था किन्तु मूल जाति प्रमाण पत्र न लाने के कारण नोडल अधिकारी द्वारा दिनाँक 03/02/25 को पुनः आने की तिथि नियत की गयी थी। अभ्यर्थी हरिनरायण कुमार उपरोक्त द्वारा जाँच हेतु दिये गये अभिलेखों में जाति प्रमाण पत्र प्रथम दृष्टया कूटरचित प्रतीत हुआ। जिसके जाँच में ज्ञात हुआ कि यह प्रमाण पत्र कूटरचित ही है जिसके विषय में हरिनरायण कुमार पुत्र लाल जी प्रसाद नि0 ग्राम उधरन तहसील बेल्थरा रोड थाना भीमपुरा जनपद बलिया से पूछताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि मेरे पास जाति प्रमाण पत्र निर्धारित तिथि का नहीं था अनुचित लाभ लेकर नैकरी लेने के लिए तहसील बेल्थरा रोड जनपद बलिया के बगल से कूटरिचत जाति प्रमाण पत्र बनवाया था। पुलिस की भर्ती में लाभ लेने के लिए आज प्रयोग किया था इस प्रकार से अभियुक्त हरिनरायण कुमार उपरोक्त के द्वारा अनुचित लाभ पाने के उद्देश्य से मूल्यवान प्रतिभूति जाति प्रमाण पत्र का कूटरचित जानते हुए प्रयोग किया गया है। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 62/25 धारा 318(3)/338/336(2)/340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। उ0नि0 जावेद अख्तर अतरिक्त अधिकारी/उ0नि0 थाना कन्धरापुर द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ से दिनांक 03.02.2025 को समय 20.50 बजे अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर लाया गया।