आर जी कर रेप और हत्याकांड में सीबीआई जांच पर असंतोष जताने वाली पीड़िता के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। कोर्ट 29 जनवरी (बुधवार) को सुनवाई करेगी। आज यह आवेदन CJI की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने लगा था। CJI ने सभी पक्षों के वकीलों की मौजूदगी में सुनवाई की बात कहते हुए अगले बुधवार की तारीख दे दी है।
संजय रॉय को निचली अदालत से मिली उम्रकैद की सजा
बता दें कि दो दिन पहले यानी सोमवार को प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में सियालदह कोर्ट ने सोमवार को दोषी सिविक वालंटियर संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश अनिर्बाण दास ने यह फैसला सुनाया। भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (दुष्कर्म), 66 (दुष्कर्म के बाद मौत) व 103 (1) (हत्या) के तहत दोषी ठहराया गया था। सीबीआइ इस मामले की जांच कर रही थी।
पिछले साल नौ अगस्त को अस्पताल के सेमिनार हॉल से महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। घटना के अगले दिन संजय को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में 51 लोगों का बयान दर्ज किया गया।