देवल संवादाता,एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के खिलाफ वाराणसी में नारेबाजी की। कहा कि भागवत का बयान देश विरोधी है। कार्यकर्ताओं ने सीघ प्रमुख का पुतला भी फूंका।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता ने भागवत के बयान का विरोध करने जा रहे थे। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के गेट पर तस्वीर जला कर विरोध से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत देश की आजादी को लेकर जिस तरह का बयान दिए हैं वह विवादास्पद है। संघी विचारधारा व गोडसे के औलादों का संकुचित और संकीर्ण मानसिकता का साफ-साफ पता चलता हैं।
इनके इस बयान से देश के 140 करोड़ जनता का अपमान हुआ हैं, जिसका हम सभी नौजवान साथी विरोध करते हैं और आग्रह करते हैं। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के हाथ से पुलिस प्रशासन ने मोहन भागवत की तस्वीर छिन ली और गिरफ्तार कर लिया।