Jasprit Bumrah Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है, जहां उनका सामना बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमों से होगा। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर बड़ा अपडेट सामन आया हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में बुमराह इंजर्ड हो गए थे। वह एक ओवर डालने के बाद पीठ में ऐंठन की वजह से मैदान छोड़कर चले गए थे। ऐसे में उनकी चोट के बाद उनका चैंपियंस ट्रॉफी में खेल पाना मुश्किल लग रहा हैं।
इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट सामने आई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अगर यह पीठ की ऐंठन है जैसा कि टीम प्रबंधन ने कहा है, तो बुमराह को टूर्नामेंट के लिए समय पर फिट हो जाना चाहिए। हालांकि, अगर यह ग्रेड 1 स्ट्रेस फ्रैक्चर निकला, तो बुमराह कुछ समय के लिए बाहर हो सकते हैं।