कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।
अम्बेडकरनगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत बैरी बुजुर्ग और नसीरपुर जमीन असनारा गांव में सार्वजनिक स्थान पर बने मंदिर परिसर, डीह बाबा का स्थान तथा अम्बेडकर पार्क की साफ-सफाई चरमरा गई है। ग्राम प्रधान की मिलीभगत से गाँव में तैनात सफाई कर्मचारियों का पता लता नहीं चलता है । गांव में स्थित डीह बाबा के स्थान पर ना तो कभी कोई साफ सफाई होती है और ना ही झाड़ू लगता है। जिससे कि वहां पर भी गन्दगी का ढेर लगता जा रहा है । गाँव के समीप पीपल का पेड़ है नीचे जिसमें ग्राम देवता का वास है। यह पीपल का बृक्ष काफी साल पुराना है, उस पेड़ के नीचे डीह बाबा का स्थान है। ग्राम देवता डीह बाबा के स्थान परिसर में एक नल भी वह भी पानी नहीं देता है। नल खराब स्थित मे पड़ा है ,उसके नीचे घास जमी है और आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई है। जिससे जहरीले सांप बिच्छू का डर हमेशा बना रहता है। कई बार तो ग्रामीणों ने कहा कि यहां सांप बिच्छू निकलते देखा गया है। जिसका भय हमेशा बना रहता है । डीह बाबा के स्थान पर यहां लोग अपनी मनौती मानते हैं और पूजा पाठ करते हैं। लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान रामचन्द्र बर्मा और ग्राम सचिव की मनमानी से सफाई नहीं कराया जाता है, सार्वजनिक स्थान , सार्वजनिक मंदिर, अम्बेडकर पार्क परिसर में घास झाड़ी उगी है और डीह बाबा का स्थान की गांव में तैनात सफाई कर्मचारियों के द्वारा साफ सफाई नहीं की जाती है और वही अंबेडकर पार्क में भी बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई है। मानो ऐसा लगता है कि कभी साफ सफाई ही नहीं हुआ है । अंबेडकर पार्क परिसर में जाने के लिए खड़ंजा लगा हुआ उस पर बड़ी घास उगी हुई है जिससे आने-जाने में लोगों को बड़ी कठिनाइयां होती है डर और भय बना हुआ रहता है , घास जलने के लिए दवा कभी छिड़काव नहीं किया गया है। आपको बता दे कि गाँव में लगभग तीन से चार सफाईकर्मी तैनात है और वही गाँव में सफाई कर्मी कभी-कभार ही ड्यूटी पर आते हैं। नियमित सफाई न होने से गांव की गलियों में गंदगी पटी रहती है। नाली जाम होने से रास्ते पर गंदा पानी बह रहा है। और वही ग्रामीणों ने कहा कि आये दिन पंचायत भवन पर ताला बंद रहता है। महीने हफ्ते में कभी-कभार खुलता है नहीं तो पंचायत भवन पर ताला लगा रहता है जिससे आनलाइन सेवा हेतु हम लोगो को दुर बाजार जाना पड़ता है। आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस विषय में सहायक खंड विकास अधिकारी योगेंद्र नाथ सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर साफ सफाई कर संबंधित सफाई कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।