देवल संवाददाता। लालगंज (आजमगढ ) देवगांव कोतवाली के अहिरौली गांव में मंदिर का गेट लगने का विरोध कर रहे गांव के अल्पसंख्यको ने पंडित की जमकर पिटाई किया । देवगांव कोतवाली के अहिरौली गांव में हनुमान जी के मंदिर में गेट लगाया जा रहा था जिसका समीप मे मन्दिर व पोखरे के भीटे की भूमि पर अवैध कब्जा कर बसे अल्पसंख्यो द्वारा विरोध किया तो गांव के अंजनी कुमार मिश्रा पुत्र शेषनाथ मिश्रा ने गेट लगवाने की बात पर अडे गये। विरोध कर रहे परवेज , सलमान , समी , नूरजहां , फरमान ने मिलकर लाठी डण्डो से जमकर पिटाई करते हुए दबंगो ने गेट लगवाने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने देवगांव कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी । कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने बताया की मुकदमा दर्ज कर दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंदिर के गेट लगवाने के विवाद की सूचना पर क्षेत्राधिकारी फूलपुर अनिल कुमार वर्मा मौके पर पहुंच कर जाच मे जुटे । गंभीररूप से घायल अंजनी मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले जाया गया । जहां डाक्टरो ने घायल का इलाज किया ।